CM IGKV Live : CM भूपेश इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में विकास कार्यों का किया लोकार्पण, छात्रों को मिली कई सुविधाएं

CM IGKV Live
रायपुर/नवप्रदेश। CM IGKV Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित भवनों और अन्य अधोसंरचनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।
साथ ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित कृषि विज्ञान केन्द्र भवन, अक्ती जैवविविधता संग्रहालय, नवनिर्मित नॉलेज सेंटर भवन एवं रिकार्डिंग स्टूडियो और फाइटोसेनेटरी प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बघेल उद्यानिकी महाविद्यालय, जगदलपुर एवं कृषि महाविद्यालय, रायगढ़ के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, बालक छात्रावास एवं कन्या छात्रावास भवनों का उद्घाटन भी किया।
इसके साथ ही वे 16 कृषि महाविद्यालयों में निर्मित ई-क्लासरूम का वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित धान से प्रोटीन, ग्लूकोज एसं शुगर सीरप निर्माण तकनीक का लोकार्पण भी किया।