CM Big Decisions on Teacher's Day : छात्रहित में लिए तीन बड़े फैसले...जानें

CM Big Decisions on Teacher’s Day : छात्रहित में लिए तीन बड़े फैसले…जानें

Gaudhan Nyay Yojna: CM released 51st installment, said - 15 lakh quintals of vermi compost reached the fields

Gaudhan Nyay Yojna

रायपुर/नवप्रदेश। CM Big Decisions on Teacher’s Day : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं। राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा (CM Big Decisions on Teacher’s Day) है कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी। इसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है। 

बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्रों में वहां की स्थानीय आदिवासी बोलियों के अनुसार एवं शेष क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है। सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव उत्पन्न होगा।

इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (CM Big Decisions on Teacher’s Day) में कंप्यूटर शिक्षा को भी मुख्यमंत्री ने अनिवार्य करने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालक का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करे और इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को अपना रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *