IG-SP को CM भूपेश की चेतावनी, ढाई साल तक एक ही स्थान पर मौजूद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा तबादला

IG-SP को CM भूपेश की चेतावनी, ढाई साल तक एक ही स्थान पर मौजूद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा तबादला

CM Bhupesh's warning to IG-SP, police officers / employees present at the same place for two and a half years will be transferred

IG-SP Class

IG-SP Class : ऑन द स्पॉट निराकरण और जनता में विस्वास पैदा करें : भूपेश

रायपुर/नवप्रदेश। IG-SP Class में भूपेश सर काफी सख्त नजर आए। कॉन्फ्रेंस के अंतिम पड़ाव पर मुख्यमंत्री ने साफ़ तौर पर आईजी/एसपी फिल्ड पर उतारकर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही ढाई साल तक एक ही जगह पद पर बैठे अधिकारीयों और कर्मचारियों के तबादले का सख्त निर्णय भी लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़ील्ड स्तर के अधिकारी हर सप्ताह आम जनता से मुलाक़ात करें, ताकि पुलिस का जनता से जुड़ाव बना रहे। ये अत्यंत आवश्यक है जिससे मानवीय संवेदना बनी रहती है। फ़ील्ड के अधिकारी शाम को फ़ील्ड में निकलें, इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है और पुलिस अधिकारियों से जनता की काफी अपेक्षा है, उनकी पुलिसिंग में कड़ाई और आचरण में नरमी झलकनी चाहिए। जनता का विश्वास जीतना छत्तीसगढ़ पुलिस का परम् कर्तव्य है।

सीएम भूपेश ने सभी एसपी को आदेशित करते हुए कहा कि प्रदेश में खासकर (IG-SP Class) महिलाओं और बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित महसूस होना चाहिए। सरकार का फ़ोकस महिला सुरक्षा पर है। उन्हें पुलिस पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए। सीएम ने महिला सुरक्षा एप की जानकारी अफसरों से ली। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महती एप का लाभ महिलाओं को मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक के अंत में बड़ा निर्णय लिया है। जिसमे 2.5 वर्षों से एक ही स्थान, थाने पर जमे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किये जाने की बात कही। वहीं सभी आईजी को निर्देश (IG-SP Class) दिया कि जनता जिन पुलिस कर्मचारियों से नाराज़ है, उनका चिन्हांकन करें। यदि जरुरत हो तो तुरंत तबादला भी करें।

ट्रैफ़िक सुचारु रूप से व्यवस्थित करने, सड़क हादसों की समीक्षा कर उसमें कमी लाने का प्रयास करने और आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापसी के कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *