UP दौरे से लौटे CM भूपेश, कहा- कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को देख भाजपा में बढ़ी चिंता

UP दौरे से लौटे CM भूपेश, कहा- कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को देख भाजपा में बढ़ी चिंता

CM Bhupesh returned from UP tour, said - Seeing the rising graph of Congress, there is increased concern in BJP

CM Bhupesh Return

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Return : उत्तरप्रदेश और पुणे दौरे से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाखा की आज स्थापना हुई है। छत्तीसगढ़ी राजभाखा और आगे बढ़ाने हमारी सरकार काम कर रही है।

महात्मा फुले समता सम्मान प्रदेश की जनता का समान

एयरपोर्ट में मीडिया से रूबरू होते हुए CM भूपेश ने (CM Bhupesh Return) कहा कि आज महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान की 131वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके निवास स्थान में कार्यक्रम रखा गया था। महात्मा फुले समता सम्मान को बहुत बड़ा सम्मान करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले बड़े-बड़े लोगों को पुरस्कार, सम्मान मिला है। सही मायने में यह सम्मान छत्तीसगढ़ को मिला है। उन्होंने कहा कि जिस समाज की कल्पना ज्योतिबा फुले ने की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उस दिशा में काम कर रही है। पूरे जीवनभर उन्होंने जो शोषित, पीड़ित, दलित और किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया है. किसानों के हक के लिए अंग्रेजों से लड़ते रहें है,उसे भुलाया नहीं जा सकता है।

उत्तरप्रदेश में उम्मीद की किरण बनी प्रियंका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Return) ने उत्तर प्रदेश चुनाव पर चर्चा में कहा कि प्रियंका गांधी ने अभी 3 बड़ी सभाएं की हैं। लोगों में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की चाहत है, सभी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बार बदली जाए। वहां के लोगों को उम्मीद की किरण प्रियंका में दिखाई दे रही है। सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

नए वैरीएंट पर नजर

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार पहले ही समय पर रोक लगा दी होती, तो इतना नुकसान नहीं होता। तब नमस्ते ट्रंप हो रहा था, उसके चक्कर मे देशभर के लोगों को इतना भुगतान भरना पड़ रहा है। सरकार को अब पहली और दूसरी गलती के बाद सबक ले लेना चाहिए। तीसरा वैरीएंट आ रहा है, वहां आवाजाही रोकी जाए। अंतरराष्ट्रीय यात्रा को बराबर नियंत्रित किया जाए और चेक किया जाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *