बिलासपुर में लंबित सेना की छावनी के लिए रक्षामंत्री से सीएम ने किया ये वादा, अब तक के…

बिलासपुर में लंबित सेना की छावनी के लिए रक्षामंत्री से सीएम ने किया ये वादा, अब तक के…

CM Bhupesh Letter to Rajnath Singh, CM Bhupesh request rajnath singh for sena chhavni in bilaspur, navpradesh,

cm bhupesh letter to rajnath singh

CM Bhupesh Letter to Rajnath Singh : कहा कि छावनी से थल सेना सेवा के अवसर राज्य के युवाओं को सहजता से उपलब्ध भी होंगे

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Letter to Rajnath Singh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बिलासपुर के चक्रभाठा में थल सेना की लंबित छावनी की शीघ अतिशीघ्र स्थापना करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में आर्मी छावनी की स्थापना से न केवल इस इलाके के समुचित विकास में गति आएगी बल्कि थल सेना सेवा के अवसर राज्य के युवाओं को सहजता से उपलब्ध भी होंगे।

थल सेना छावनी की राज्य में उपस्थिति मूलत: नक्सलवादी उग्रवाद के उन्मूलन की दिशा में सहायक होने की भी आशा है। बघेल ने कहा है कि थल सेना छावनी की स्थापना से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को होने वाले लाभों के दृष्टिगत, राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय से इसकी स्थापना शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए आग्रह करना चाहती है।

इस दिशा में राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय एवं थल सेना की अन्य संबंधित आवश्यकताओं पर भी विचार करने के लिए तैयार है। इस संदर्भ में रक्षा मंत्रालय के साथ कार्य करने के लिए राज्य सरकार तत्पर हैं एवं मैं आपसे सहयोग की आशा करता हूँ।

छावनी के लिए अब तक किए कामों का किया ऐसे जिक्र

भूमि : मुख्यमंत्री ने लिखा है कि- राज्य ने लगभग 1000 एकड़ भूमि रक्षा मंत्रालय को बिलासपुर में थल सेना छावनी की स्थापना के लिए आवंटित की हुई है। इस थल सेना छावनी की स्थापना की प्रक्रिया लंबित है।

हवाई पट्टी : मुख्यमंत्री ने बताया कि आरंभ में थल सेना छावनी की स्थापना के लिए इसके साथ हवाई पट्टी की आवश्यकताओं को बताया गया था। राज्य सरकार ने इस इलाके की विमानन आवश्यकताओं के दृष्टिगत इस हवाई पट्टी का विस्तार कराकर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। बिलासाबाई केवटींन हवाईअड्डा, बिलासपुर अब डीजीसीए द्वारा 3सी वीएफआर कैटगरी में मान्यता प्राप्त।

विमानन जरूरतें : सीएम ने कहा कि अब ये हवाई पट्टी सिविल एविएशन एवं थल सेना की विमानन संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आगामी एक मार्च से बिलासपुर से व्यवसायिक यात्री सेवाएं आरंभ हो रही हैं। राज्य सरकार चक्रभाठा, बिलासपुर में थल सेना छावनी की स्थापना के लिए उत्सुक है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *