CM Bhupesh का बड़ा फैसला- कटघोरा सील, हर शख्स का होगा टेस्ट, डॉक्टर...

CM Bhupesh का बड़ा फैसला- कटघोरा सील, हर शख्स का होगा टेस्ट, डॉक्टर…

cm bhupesh, korba corona, katghora corona, test of everyone, navpradesh,

cm bhupesh,katghora corona, test of everyone

सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और कलेक्टर को जारी किए निर्देश


रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश (cm bhupesh) बघेल ने कोरबा (korba corona) जिले के कटघोरा (katghora corona) में गुरुवार को एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीडि़त मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट (test of everyone) कराने का निर्देश दिया है।

कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णत: कटघोरा (katghora corona) के लिए ही समर्पित रहेगी। मुख्यमंत्री भूपेश (cm bhupesh) बघेल ने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आनेजाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाये। उन्होंने कहा है कि कटघोरा (katghora corona) के हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (test of everyone) कराया जाए तथा कटघोरा को पूर्णत: सीलबंद कर दिया जाए।

चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का भी हो टेस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश (cm bhupesh) बघेल ने कहा कि उक्त अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी।

राज्य मेंं कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 9

बता दें कि गुरुवार को एक ही दिन में कोरबा (korba corona) के कटघोरा से 7 केस पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। बुधवार तक राज्य में एक ही कोरोना पॉजिटिव केस था। लेकिन बुधवार की रात को कटघोरा का एक पॉजिटिव केस सामने आया और इसके बाद गुरुवार को कटघोरा से ही सात केस पॉजिटिव आ गए। जबकि पहले से एम्स में भर्ती पॉजिटिव केस भी कटघोरा का ही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *