CM भूपेश ने मोहला-मानपुर के साथ चौकी को जोड़कर बनाया नया जिला |

CM भूपेश ने मोहला-मानपुर के साथ चौकी को जोड़कर बनाया नया जिला

CM Bhupesh created a new district by connecting the outpost with Mohala-Manpur

CM Announce


CM Announce : क्षेत्रीय लोगों में ख़ुशी की लहर

रायपुर/नवप्रदेश। CM Announce : वर्तमान राजनांदगांव जिले से पृथक होकर गठित किया जाने वाला नया जिला मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले से मुलाकात करने आए विधायक सहित एक प्रतिनिधि-मंडल के आग्रह पर यह घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को परेड ग्राउंड से चार नए जिले की घोषणा की थी,जिसमे राजनांदगांव जिले से पृथक होकर नया जिला मोहला-मानपुर की घोषणा हुई। लेकिन अम्बागढ़ चौकी को इसमें नहीं जोड़ने से स्थानीय निवासियों में काफी रोष व्याप्त था। यहाँ तक कि क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अंबागढ़ चौकी में इसका विरोध शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन को और मजबूती मिली जब क्षेत्र के ही कांग्रेस विधायक छन्नी साहू स्वयं ही प्रदर्शन में शामिल हो गई।

विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अंबागढ़ चौकी (CM Announce) में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मानपुर-मोहला राजमार्ग घंटों बंद भी रहा। विधायक छन्नी साहू कई सालों से चौकी और मोहला मानपुर को जोड़कर नया जिला बनाने की मांग की जा रही है लेकिन मांग तो पूरी हुई मगर अधूरी। अब सीएम के फैसले के खिलाफ हम सभी एक हो गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ उनका एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर पहुँच रहा है।

CM Bhupesh created a new district by connecting the outpost with Mohala-Manpur

चौकी में उपजे विरोध के बाद आज विधायक छन्नी साहू और उनका प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर पहुंचा। जहाँ क्षेत्रीय जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने वर्तमान राजनांदगांव जिले से पृथक होकर गठित किया जाने वाला नया जिला मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से करने की दुबारा घोषणा कर दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले से मुलाकात करने आए एक प्रतिनिधि-मंडल के आग्रह पर यह घोषणा की है। प्रतिनिधि-मंडल ने राजनांदगांव जिले को विभाजित कर एक नया जिला बनाए जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नये जिले के निर्माण के लिए जनहित में लिया गया यह निर्णय निश्चित ही सराहनीय है। नये जिले के अस्तित्व में आने से मोहला, मानपुर और चौकी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी (CM Announce) में सर्व समाज अंबेडकर भवन एवं चौक-चौराहों की सुंदरता के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, राजगामी संपदा राजनांदगांव के सदस्य रमेश खंडेलवाल, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी की अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद अशोक वर्मा, विजय यादव, साधना सिंह, पूर्व पार्षद दामोदर शर्मा, अबदुल रफीक खान, नरेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed