CM Bhupesh Baghel Said : BJP वाले 13 का आंकड़ा भी मेंटेन कर पाएंगे या नहीं ?

CM's Apple Mobile Phone Switched Off :
रायपुर में कहा- मानसिक रूप से विपक्ष में बैठने को तैयार, सवाल ये है कि 13 का आंकड़ा भी मेंटेन कर पाएंगे या नहीं
रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel Said : हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की इस बार चुनावी जीत पर तंज कसा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब सवाल इस बात का है कि वे 13 का आंकड़ा भी मेंटेन कर पाएंगे या नहीं।
कर्ज माफी पर बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा मैं बीजेपी के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। अभी भी वह सवाल कर रहे हैं, यानी कि वह मानसिक रूप से विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि एक बार फिर से किसानों की कर्ज माफी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी अभी से विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गई है।
इसलिए अभी से सवाल कर रही है। हम किसानों के लिए काम किए हैं और करते रहेंगे। इससे छत्तीसगढ़ मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद के लिए रवाना हो गए है। यहां सीएम चुनावी सभा में शामिल होंगे। आज सीएम बघेल बालोद और बेमेतरा जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज दोनो स्थानों पर नामांकन है और आमसभा भी होनी है।