CM Bhupesh Baghel Said : बोले- BJP का यही चरित्र…चुनाव के वक्त बोनस, जितिस तंहा कोनस

CM Bhupesh Baghel Said : बोले- BJP का यही चरित्र…चुनाव के वक्त बोनस, जितिस तंहा कोनस

Former CM Bhupesh Retracted His Statement :

Former CM Bhupesh Retracted His Statement :

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel Said : पहले चरण के मतदान के बीच मंगलवार को CM भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के अमोरा गांव पहुंचे। आमसभा को संबोधित करते हुए कहा- चुनाव के समय में BJP का चरित्र… बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये BJP का काम है।

हम जो कहते हैं वो करते हैं.की योजनाओं को बताकर मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

CM भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस अधिकांश सीट पर विजय होगी। वहीं किसानो की कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी पर होगा। यह बात किसानों को भी पता है।

CM भूपेश ने कहा 2018 चुनाव से बेहतर प्रतिसाद इस चुनाव में मिल रहा है। साथ ही इस बार जीत की सीट पर मुंगेली और लोरमी विधानसभा दोनों जुड़ेगा।

CM ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का न सिर्फ बखान किया। बोले छत्तीसगढ़ की जनता को हर योजना का लाभ मिला है।

इसलिए यहां की जनता कांग्रेस सरकार से खुश है और इस बार भी हमे आशीर्वाद देगी सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखे है, मैं उनसे पूछता हूं “सीएम सर” और नान घोटाले जैसे मामले की जांच वो करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed