CM Bhupesh Baghel: अफसरों से कहा- कम खर्च करें, इस वजह से दिए निर्देश |

CM Bhupesh Baghel: अफसरों से कहा- कम खर्च करें, इस वजह से दिए निर्देश

cm bhupesh baghel, instruct officers, spend less, navpradesh,

cm bhupesh baghel

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने प्रवास के दौरान मंडप शामियाने पर होने वाले खर्च को कम करने को कहा

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अफसरों (instruct officers) को एक बार फिर मितव्ययता बरतने के निर्देश (spend less) दिए हैं। मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने अफसरों से कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रवास के दौरान मण्डप, शामियाना और साज-सज्जा में अनावश्यक व्यय न करें।

CM Bhupesh Baghel ने किसानों से कहा-अफवाहों से दूर रहे, किसान न करें…

मुख्यमंत्री की बड़ी बात

  • विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास के दौरान महसूस किया है कि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा में बड़ी राशि का व्यय होता है।
  • भविष्य में उनके प्रवास के दौरान मण्डप, शामियाना और साज-सज्जा में अनावश्यक व्यय न किया जाए।
  •  मितव्ययता (spend less) के साथ न्यूनतम आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
  •  इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को संबंधितों को निर्देशित (instruct officers) करने को कहा है।

CM Bhupesh की प्रधानमंत्री को चुनौती, कहा-मोदी सरकार….

ये भी रही वजह

  • मुख्यमंत्रत्री ने इससे पहले अफसरों को ऐसे निर्देश दिए थे।
  •  सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से भी धन का सदुपयोग करने की अपील की थी।
  •  प्रदेश सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है।
  • सरकार इन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए गैरजरूरी खर्च में कटौती करना चाहती है।

गजब : मरम्मत में खर्च किए 18 लाख, नहीं हुआ काम, अब इनका बना अड्डा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *