CM भूपेश फिर पहुंचे दिल्ली,राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं से होगी चर्चा

CM भूपेश फिर पहुंचे दिल्ली,राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं से होगी चर्चा

CM Bhupesh and Singhdev will appear in Delhi court, will the issue be resolved or...

Bhupesh-Singhdeo

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों ने डाला डेरा

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल एक बार फिर महासचिव वेणुगोपाल के बुलावे पर आज दिल्ली पहुंचे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि ढाई साल के मुद्दे की राजनीति अब खत्म होने वाली है।

दरअसल ,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री के पद को लेकर ढाई साल की जुबानी जंग शुरू हो चुकी थी। 2018 मे जब भूपेश बघेल को मुखयमंत्री बनाया गया था उसी समय से ये कवायद तेज थी। अब जब प्रदेश में भूपेश बघेल के ढाई साल पुरे हो गए तो बार फिर राजनीति चरम पर है। हालाकिं मंगलवार को हुई दिल्ली की बैठक में प्रभारी पुनिया, CM भूपेश और टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के कवायद पर विराम लगा दिया था।

शुक्रवार को फिर CM भूपेश के दिल्ली रवाना होने से ये मुद्दा फिर सियासी गलियारों में गरमाने लगा है। सबसे बड़ी बात ये है कि दिल्ली में आज की बैठक के पहले विधायक और मंत्री प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की है। करीब 8 मंत्री और 45 विधायकों की मुलाकात भी आज शाम एआईसीसी में वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे।

विधायकों के दिल्ली दौरे पर भूपेश

इधर विधायकों के दिल्ली में जमावड़े पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली अपने नेता से मिलने सभी लोग जा सकते है। मुझे भी महासचिव वेणु गोपाल जी का मैसेज आया था, उनके निर्देश पर मैं आज फिर दिल्ली जा रहा हूं, तो कोई बिना बुलाए भी जा सकते है। उनोने सफाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण वैसे भी किसी से लंबे समय से मेल मुलाकात नहीं हो पाया था, लेकिन अभी वहां गए हैं तो सभी अपने नेताओं से मिलेंगे मुलाकात करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *