तर्रेम मुठभेड़ : सीएम बोले- नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं, जारी रहेंगे…, घायल जवानों का जाना हाल

तर्रेम मुठभेड़ : सीएम बोले- नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं, जारी रहेंगे…, घायल जवानों का जाना हाल

cm baghel statement on bijapur encounter, cm baghel say naxal operation will continue in cg, navpradesh,

cm baghel statement on bijapur encounter, meet the injured jawan

CM Baghel statement on bijapur encounter : एयरपोर्ट पर राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से बीजापुर में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ की घटना के संबंध में जानकारी ली

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel statement on bijapur encounter) भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के आपरेशन जारी रहेंगे, नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कैम्पों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जाएगा। नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री (cm baghel statement on bijapur encounter) ने रविवार को रायपुर वापस लौटने के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से बीजापुर में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ की घटना के संबंध में जानकारी ली।

इसके बाद वे अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से भी मिले और उनका हाल जाना । मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़ाई में हमारे जवानों की शहादत हुई है, लेकिन वे बहादुरी से लड़े हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं।

बुलंद हौसलों के साथ लड़ रहे हमारे सुरक्षा बल :

बघेल ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल बुलंद हौसलों के साथ नक्सलियों से उनकी मांद में घुसकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई इस लड़ाई में नक्सलियों का काफी नुकसान हुआ है। हमें जानकारी मिली है कि नक्सली 4 ट्रेक्टर में भरकर घटना स्थल से मृत एवं घायल नक्सलियों को ले गए। उन्होंने कहा कि 4 घंटे तक चली इस लड़ाई के दौरान सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद थे और उन्होंने नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में अंदर घुसकर बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

लगातार सिमट रहा नक्सलियों का प्रभाव

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का प्रभाव लगातार सिमट रहा है और उनका असर अब केवल एक बहुत सीमित क्षेत्र में रह गया है। इससे बौखलाकर वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं। हम उनके प्रभाव क्षेत्र में लगातार पुलिस कैम्प स्थापित कर रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रखेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *