CM Baghel ने ऐसे दूर की छात्रों की मायूसी कि राजस्थान में भी लगे छत्तीसढ़िया.. |

CM Baghel ने ऐसे दूर की छात्रों की मायूसी कि राजस्थान में भी लगे छत्तीसढ़िया..

cm baghel, kota, student return, chhattisgarh, navpradesh,

cm baghel

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने राजस्थान के कोटा (kota student return) में फंसे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के छात्रों की मायूसी दूर कर दी। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से कोटा (kota student return) पहुंची बसों से छात्रों की रवानगी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों में छत्तीसगढ़ के अध्ययन छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए भेजी गईं बसें कोटा से निकली चुकी हैं।

कोटा में चिकित्सकों और अधिकारियों की टीम द्वारा इन बच्चों की स्क्रीनिंग कर इन्हें वापसी के लिए बसों में बिठाया गया है। छात्र-छात्राओं ने महामारी के इस संकट में छत्तीसगढ़ घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और इस व्यवस्था में शामिल पुलिस, चिकित्सा, परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी बस चालक और परिचालकों का आभार व्यक्त किया है। छात्र-छात्रओं ने कहा है कि उनकी घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है।

रास्ते में भी न हो किसी तरह की परेशानी : सीएम

मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel) ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखें और छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ पहुंचने पर इन बच्चों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी।

अपनोंं को देखकर लगे ‘छत्तिसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे

इन छात्र-छात्राओं ने बसों के पहुंचने तथा चिकित्सा टीम और पुलिस के जवानों का ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ हर्ष ध्वनि कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के बच्चों की घर वापसी के लिए की गई पहल से छात्र-छात्राओं की मायूसी दूर हो गई है। भयंकर महामारी के इस संकट में दूर प्रदेश में अपने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को अपने बीच पाकर छात्रों के चहरों पर खुशी लौट आयी है।

छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को लाने के लिए भेजी गई चिकित्सा टीम ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों की चिकित्सीय जांच की और संभाग वार तय की गई बसों में उन्हें लाने के लिए बैठने की व्यवस्था की।

भेजी गईं 97 बसें, 95 में आ रहे छात्र

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डॉक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं।

सबसे ज्यादा बिलासपुर संभाग के लिए भेजी 28 बसें

कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस्तर संभाग के लिए 6, सरगुजा संभाग के लिए 24, रायपुर संभाग के लिए 16, दुर्ग संभाग के लिए 14, बिलासपुर संभाग के लिए 28 बसों की व्यवस्था की गई है।

मन की बात में पीएम मोदी ने लॉकडाउन व रमजान को लेकर कही ये बड़ी बात

https://youtu.be/dUMJ-hUvaHc


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *