CM Arrived To Attend The Wedding : भांजे के ब्याह में शामिल होने कसडोल पहुंचे सीएम साय

CM Arrived To Attend The Wedding :
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात चर्चा मुलाकात
रायपुर/नवप्रदेश। CM Arrived To Attend The Wedding : सीएम विष्णुदेव साय के भांजे की शादी में शामिल होने के लिए बाराती बन कर कसडोल पहुंचे। उनके भांजे की बारात जशपुर से रवाना होकर कसडोल पहुंच गई है। सीएम विष्णुदेव साय के भांजे की आज शादी है। शादी में शामिल होने के लिए वे बाराती बन कर कसडोल पहुंचे। वहीं उनके भांजे की बारात जशपुर से रवाना होकर कसडोल पहुंच गई है।
CM के प्रवास को देखते हुए जिले भर की सभी थानों की फोर्स कसडोल पहुंची हुई है। श्री साय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी किये हैं। देर रात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वे सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।