Cleaning Contractor : सफाई ठेकेदार अनिल गिल्हार पर 20 हजार का जुर्माना |

Cleaning Contractor : सफाई ठेकेदार अनिल गिल्हार पर 20 हजार का जुर्माना

Cleaning Contractor : 20 thousand fine on cleaning contractor Anil Gilhar

Cleaning Contractor

कार्यों की उपस्थिति पर निगम अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

रायपुर/नवप्रदेश। Cleaning Contractor : नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष ने निगम के अन्य अधिकारियों को लेकर साफ-सफाई ठेकेदारों को देखने अचानक निकल पड़े।

इस दौरान 40 में से सिर्फ 26 ठेका सफाई (Cleaning Contractor) कामगार ड्यूटी पर दिखे, और बाकि अनुपस्थित रहे। अनुपस्थि मिले सभी 14 ठेका सफाई कामगारों पर 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया।

शनिवार को नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू ठेके सफाई कामगारों को फिल्ड पर काम की उपस्थिति देखने निलके।

इस दौरान जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के ठेका सफाई कामगारों की कार्य पर उपस्थिति कम था। अधिकारियों ने उनकी गिनती करवाई। गिनती के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित संख्या 40 के स्थान पर 26 ठेका सफाई कामगार ही ड्यूटी पर उपस्थित थे, बाकि 14 कामगार अनुपस्थित मिले।

निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष राव ने निर्धारित संख्या से कम ठेका (Cleaning Contractor) सफाई कामगार ड्यूटी पर उपस्थित मिलने पर वार्ड नम्बर 69 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार अनिल गिलहरे पर तत्काल 20 हजार रू का जुर्माना लगाया और उन्हें नोटिस जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *