BIG BREAKING : अब भारत समेत कई देशों की खेती उजाड़ने चीन भेज रहा ये चीज |

BIG BREAKING : अब भारत समेत कई देशों की खेती उजाड़ने चीन भेज रहा ये चीज

china, world, agriculture, threat, navpradesh,

china agriculture threat to world

नई दिल्ली/ए.। चीन (china) का एक और षड्यंत्र दुनिया (world) के सामने आया है। अब यह दुनिया की खेती (agriculture) के लिए खतरा (threat) बन रहा है।  

दुनिया को कोरोना परोसने के बाद अब चीन (china) भारत समेत कई देशों कृषि (agriculture) को चौपट करने  में लग गया है। इसके लिए बाकायदा  संदिग्ध बीजों के पार्सल भेजे जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों , उद्योगों व अनुसंधान संस्थानों को इन सीड पार्सल को लेकर सतर्क रहने को कहा है। आशंका जताई जा रही है कि  इनमें इस तरह के बीज हो सकते हैं जो देश की कृषि, उपयोगी पेड़ पौधों के साथ ही पूरी जैव विविधता के लिए खतरनाक (threat) हो सकते हैं।

इस संबंध में कृषि मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दुनिया (world) के कई देशों में इस तरह के संदिग्ध बीजों के हजारों पार्सल भेजे गए हैं। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और कुछ यूरोपीय देशों में इस तरह के मामले  सामने आए हैं। ये पार्सल अज्ञात स्रोतों से भेजे जा रहे हैं और इनमें भ्रामक लेबल लगाए जा रहे हैं।

अमेरिका ने कहा एग्रीकल्चर स्मगलिंग

कृषि मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के कृषि विभाग का  भी कहना है कि संदिग्ध सीड पार्सल्स में ऐसे बीज या पैथोजन हो सकते हैं जो पर्यावरण, खेती और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। इस तरह के सीड पार्सल जैव विविधता के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए सभी राज्यों के कृषि विभागों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, सीड एसोसिएशनों, स्टेट सीड सर्टिफिकेशन एजेंसियों, सीड कॉरपोरेशनों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और उसके संस्थानों को ऐसे संदिग्ध पार्सलों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *