Video : बच्चे के बाल काट रहा था नाई, पहले तो रोया बच्चा फिर सीधे नाई को…, देखें

Video : बच्चे के बाल काट रहा था नाई, पहले तो रोया बच्चा फिर सीधे नाई को…, देखें

child hair cut, video of child hair cutting, navpradesh,

child hair cut

Child hair cut : खूब वायरल हो रहा बच्चे का वीडियो

रायपुर। child hair cut : छोटे बच्चों के बाल कटवाना मां-पिता के लिए कितना मुश्किल काम होता है, इस वीडियो में देखा जा सकता है। बाल काटते समय बच्चों (child hair cut) द्वारा हंगामा खड़ा कर देना तथा रोना अक्सर देखा जाता है। लेकिन वीडियो में दिख रहे इस बच्चे ने जो किया उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस बच्चे ने सीधे नाई को धमकी दे डाली। जब इस बच्चे को सैलून में बाल काटने के लिए बैठाया गया तो उसने रोना शुरू कर दिया। वह कहने लगा- अरे क्या कर रहे हो, मेरे पूरे बाल काट दोगे, अरे बाल क्यों काट रहे हो। फिर नाई ने उसे शांत करने के लिए उसके पिता, दादा का नाम आदि कई सवाल किए।

लेकिन वह बच्चा किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता और फिर से रोने लगता है और गुस्से में कहता है- बाल मत काटो। वरना तुम्हारे पूरे बाल काट दूंगा। इस बच्चे का नाम अनुश्रुत है। सोशल मीडिया पर अनुश्रुत के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। यह धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ये वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर का बताया जा रहा है। इस बच्चे के पिता ने ट्वीटर पर इस पूरे वाकये का वीडियाे शेयर किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *