किसी को व्यवसाय तो किसी को पढ़ाई के लिए मिला सीएम बघेल का सहारा
जन-चौपाल, भेंट मुलाकात में हर जरूरतमंद को संतुष्ट किया मुख्यमंत्री ने
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने बुधवार को अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल (jan chaupal) भेंट मुलाकात में प्रदेशभर से आए जरूररतमंद लोगों की समस्याओंं का निराकरण कर उन्हें संतुष्ट कर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों को व्यवसाय तो कुछ की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता (financial aid) मंजूर की (accepted) । वहीं कुछ की परेशानी दूर करने के लिए अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिव्यांग खिलाडिय़ों का आग्रह भी पूरा किया।
जानें किसको क्या दिया मुख्यमंत्री ने
- रायगढ़ के स्व सहायता समूह को एक लाख रुपए
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले की खरसिया तहसील के ग्राम हालाहुली के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रूपए की राशि मंजूर की है। इन महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए बैंक से तीन लाख का कर्ज लिया था। महिलाओं ने 1.80 लाख रुपए जमा करा दिए हैं, पर अब कुछ कठिनाई के कारण कर्ज की किश्त जमा नही कर पा रही हैं।
- रमेशरीन व भागवत को 25-25 हजार
इसी तरह मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के ग्राम अकोली (मांढर) की कुमारी रमेशरीन धीवर को उनकी दुकान में सामग्री क्रय के लिए 25 हजार रुपए और आरंग के ग्राम केसला के भागवत निषाद को आर्थिक सहायता (financial aid) के रूप में 25 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की है।
- बिटिया की पढ़ाई के लिए 50 हजार
बघेल ने बलौदा बाजार जिले के भाटापारा के परशुराम वार्ड निवासी शारदा मिश्रा को उनकी बेटी विभूति मिश्रा की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए की राशि मंजूर की है। शारदा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बेटी बंगलुरु में कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है उसकी फीस और हॉस्टल का खर्च लगभग 40 हजार रुपए है। मुख्यमंत्री ने उन्हें 50 हजार की राशि मंजूर की।
- इन्हें भी मिली वित्तीय मदद
मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम तेलीगुण्डरा निवासी लक्ष्मी बाई साहू को फैंसी स्टोर के लिए 20 हजार रुपपए, धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम कोडेबोड़ निवासी नंदनी साहू को आर्थिक सहायता के रूप में दस हजार रुपए, रायपुर संतोषी नगर की नाना बाई को 5 हजार रुपए, रायपुर के उरला निवासी विशाल साहू को 20 हजार रुपए, दुर्ग जिले के अहिवारा के ग्राम मुरमुर्दा निवासी लक्ष्मी देवांगन को 5 हजार रुपए सहायता राशि मंजूर की।
- अतिक्रमण की शिकायत के जांच के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के ग्राम गोड़गिरी में चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री को दिए हैं। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की थी।
- भ्रष्टाचार की शिकायत के जांच के भी आदेश
सीएम के समक्ष जिला मुख्यालय मुंगेली के नवागढ़ रोड स्थित एक गार्डन के निर्माण में भी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई। नगर वासियों ने इस गार्डन के निर्माण के लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई थी। नगर पालिका परिषद द्वारा पूरी राशि आहरित कर ली गई लेकिन गार्डन का पूरा निर्माण कार्य नहीं कराया गया। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की जांच भी जिला कलेक्टर को करने के निर्देश जारी किए हैं।
- गरीब किसान के बेटे को पढ़ाई के लिए एक लाख मंजूर
मुख्यमंत्री बघेल ने जन-चौपाल (jan chaupal), भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिले के ग्राम जारा निवासी एक गरीब कृषक परिवार के प्रतिभावान बेटे को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि स्वेच्छानुदान से मंजूर की। ग्राम जारा निवासी सालिक राम धुरंधर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका बेटे आर. यीशु धुरंधर ने वर्ष 2018-19 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 93.6 अंकों के साथ पास की। लेकिन वे अपने बेटे को आगे की पढ़ाई कराने में असमर्थ हैं।
- दो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को डेढ़-डेढ़ लाख
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें बिलासपुर की पैरालंपिक खिलाड़ी रोहिनी साहू और कवर्धा के हरिहर सिंह राजपूत शामिल है। दोनों ने बताया कि थाइलैण्ड में अगले वर्ष होने वाली पैरालंपिक अंतर्राष्ट्रीय व्हील चेयर फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है। उन्होंने स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन, वीजा, बीमा, खेल किट और आने-जाने के लिए आर्थिक सहायता (financial) aid उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
- दिव्यांग शशि कुमारी उइके के घर की मरम्मत कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में दिव्यांग शशि कुमारी उइके के मकान में छत ढ़लाई कराने के निर्देश कलेक्टर रायपुर को दिए। ग्राम कठीया निवासी दिव्यांग शशि कुमारी उइके ने मुख्यमंत्री को अपने मोबाइल फोन पर जर्जर मकान का फोटो दिखाकर उस पर ढलाई कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनकी यह मांग मान ली।
- दिव्यांग बॉडी बिल्डर एसराज सेंदरे को दी बैटरी चलित ट्रायसाइकल
बघेल ने टिकरापारा रायपुर के दिव्यांग बॉडी बिल्डर एसराज सेंदरे को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया। सेंदरे ने बताया कि वे 17 वर्ष के उम्र से बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन मुम्बई, तमिलनाडु , कांकेर, भिलाई, दुर्ग, अंबिकापुर और बेमेतरा में कर चुके है। इस प्रदर्शन में उन्हें पहला और दूसरा स्थान भी मिला है।