नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसियेशन के अध्यक्ष ने शिकागो में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज को आमंत्रित किया
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का एक एसोसियेशन नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसियेशन (नाचा) के द्वारा 10 एवं 11 अगस्त 2019 को अमेरिका के शिकागो में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एन.आर.आई. अधिवेशन कराया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज को आमंत्रित किया गया है । नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसियेशन (नाचा) के अध्यक्ष गणेश कर ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष सतीश जैन, मंत्री-आलोक सिंह, सुदेश मंध्यान से चेम्बर कार्यालय में सौजन्य भेंट कर शिकागो आयोजित सम्मेलन में चेम्बर की सहभागिता हेतु आमंत्रित किया । आपने कहा कि अमेरिका एवं कैनेडा में छत्तीसगढ़ के लगभग 1500 व्यक्ति रहते हैं जो सर्विस सेक्टर के साथ-साथ व्यवसाय में भी जुड़े हैं, एवं अमेरिका के शिकागो में आई.टी., होटल, ज्वैलरी, कंस्ट्रक्शन एवं आयल के व्यवसाय में काफी संभावनायें हैं एवं वहां की सरकार भी बहुत मदद करती है तथा स्टार्ट अप व्यवसाय का भी बहुत महत्व है। भारतीयों के लिये इनके अलावा कैटरिंग के क्षेत्र में भी अपार संभावनायें हैं । अमेरिका के शिकागो जैसे शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के साथ भारतीयों के द्वारा डिपार्टमेंटल स्टोर्स भी चलाया जाता है । आपने कहा कि इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ चेम्बर अपनी सहभागिता दें, जिस पर वहां के लोगों को भी भारत के बारे में जानकारी मिल सके तथा छत्तीसगढ़ में व्यापार-उद्योग की जो संभावनायें हैं उसकी जानकारी भी मिल सके।