बिजली बिल के बकायादारों के काटे जा रहे कनेक्शन, kawardha cspdcl की कार्रवाई |

बिजली बिल के बकायादारों के काटे जा रहे कनेक्शन, kawardha cspdcl की कार्रवाई

kawardha cspdcl, recovery from defaulter of electricity bill, cut power connection, navpradesh,

kawardha cspdcl

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha cspdcl) जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली (recovery from defaulter of electricity bill) के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। सभी सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं के लिए बकाया राशि वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्हें बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने (cut power connection) के लिए भी आदेशित किया गया है। साथ ही दैनिक कार्रवाई की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।

kawardha cspdcl, recovery from defaulter of electricity bill, cut power connection, navpradesh,
kawardha cspdcl

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कवर्धा (kawardha cspdcl) की ओर से मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध की जानकारी दी गई है। इस तारतम्य में बिजली के बकाया बिलों के भुगतान न करने वाले सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे (cut power connection) जा रहे हैं।

इनमें घरेलू, गैर घरेलू व सिंचाई के कनेक्शन भी शामिल हैं। यहीं नहीं संबंबधित बकायादारों केे अन्य बिजली कनेक्शन में बकाया राशि जोड़कर दी जा रही है। इसलिए सीएपीडीसीएल की ओर से परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को समय रहते बकाया राशि जमा करने का अपील की गई है। इस तरह कंपनी की ओर से बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली (recovery from defaulter of electricity bill) के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *