CORONA BREAKING : छग में मिले 1103 नए केस, 8 मौतें, 21 तारीख को....

CORONA BREAKING : छग में मिले 1103 नए केस, 8 मौतें, 21 तारीख को….

corona in chhattisgarh, 1103 new case, raipur corona, navpradesh,

corona in chhattisgarh, 1103 new case, raipur corona,

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona in chhattisgarh) का कहर प्रदेश में थमते नजर नहीं आ रहा। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1103 नए केस मिले हैं। 8 मौतें दर्ज की गई है। जबकि 686 (1103 new case) को डिस्चार्ज कर दिया गया है। रात 8:30 बजे तक की जानकारी को लेकर जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार सर्वाधिक कोरोना (corona in chhattisgarh) मरीज रायपुर से ही 251 मिले हैं।

रायपुर के आज के आंकड़े 21 अगस्त के बराबर

हर दिन रात 8:30 बजे तक जारी होने वाले आंकड़ों की बात करें तो रायपुर (raipur corona) का यह आंकड़ा करीब-करीब 21 अगस्त को जारी हुए आंकड़ों के बराबर है। 21 अगस्त को रायपुर में रात 8:30 बजे तक 253 नए मरीज मिले थे। और 8 ही मौतें हुई थी।

आज राजनांदगांव दूसरे नंबर पर

सोमवार को राजनांदगांव से 135, दुर्ग से 128, जांजगीर चांपा से 100, बिलासपुर से 99, रायगढ़ से 75, बस्तर से 51, धमतरी से 31, बलौदाबाजार से 30, बालोद से 26, महासमुंद से 25, नारायणपुर से 24, सुकमा से 20, मुंगेली व सरगुजा से 19-19, दंतेवाड़ा से 12, जशपुर से 11, बलरामपुर व बीजापुर से 10-10, कोंडागांव से 8, कबीरधाम से 7, सूरजपुर व कांकेर से 4-4, बेमेतरा से 3 तथा कोरबा से 1 मरीज मिले हैं।

रायपुर से ही सर्वाधिक 3 मौतें

इस तरह कुल 1103 मरीज मिले हैं। मौतों में रायपुर (raipur corona) से 3, रायगढ़ से 1, कवर्धा से 1, भिलाई-दुर्ग से 1, कोरिया से 1 तथा भाटापारा से 1 शामिल है। प्रदेश में अब तक 277 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 13929 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *