CM Baghel का पीएम मोदी को पत्र, बोले- ....तो राज्य के सामने होगी ये परेशानी |

CM Baghel का पीएम मोदी को पत्र, बोले- ….तो राज्य के सामने होगी ये परेशानी

cm baghel, writes to pm modi, inter state transportation, corona, navpradesh,

cm baghel writes to pm modi

रायपुर/ नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर (writes to pm modi) लाकडाउन को समाप्त कर अंतर्राज्यीय आवागमन (inter state transportation) प्रारंभ करने के पूर्व कोरोना (corona) के प्रसार की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

बघेल (cm baghel) ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे (writes to pm modi) पत्र में कहा है कि देश में यदि 14 अप्रैल के बाद ट्रेन, वायु यातायात एवं अंतर्राज्यीय सड़क परिवहन (inter state transportation) प्रारंभ किया जाता है, तो यह संभावना है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से कोरोना (corona) संक्रमित व्यक्ति आ सकते हैं, जिसमें राज्य को नई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह की स्थितियां अन्य राज्यों में भी उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है।

टेस्ट बढ़ने पर संक्रमितों की संख्या में इजाफे की आशंका

उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोविड-19 वायरस पीडि़तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जैसे जैसे कोविड-19 वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ेगी, संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। बघेल ने पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अंतर्राज्यीय आवागमन को प्रारंभ करने का निर्णय लेने से पूर्व व्यापक विचार विमर्श कर ऐसे ठोस उपाय कर लिए जाएं जिससे कि देश में कोविड-19 प्रसार की स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।

राज्य में नियंत्रण में है स्थिति

सीएम बघेल ने पत्र में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। छत्तीसगढ़ उन राज्यों में से एक है, जहां 18 मार्च को कोविड-19 का पहला मरीज मिलने के बाद 21 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थी। आपके निर्णय अनुसार राज्य में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति लागू है। राज्य में अभी तक कोविड-19 वायरस से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है और ना ही कोई गंभीर रूप से संक्रमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *