chhattisgarh weather: आज फिर होगी बारिश, ओलावृष्टि के भी आसार
- कल थोड़ा साफ हो सकता है मौसम, पर बारिश पर रोक नहीं
- दो चक्रवाती घेरों व सेंट्रल छग में विड कॉन्फ्लूएंस के कारण गिर रहा पानी
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में हो रही बारिश व ठंडी हवाओं से फिलहाल कुछ दिन राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बारिश (rain to fall again) के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
Cold in chhattisgarh: कवर्धा में ‘कांपे’ भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल
विभाग ने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) में 7 और 8 फरवरी के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है। मौसम को लेकर एक के बाद एक ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो बारिश (rain to fall again) की स्थितियों को उत्पन्न कर रहे हैं। रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी हो रही बारिश की बात करें तो इसके पीछे दो चक्रवाती घेरे जिम्मेदार हैं।
एक मध्य महाराष्ट्र व दूसरा आंध्र प्रदेश व ओडिशा के ऊपर बना हुआ है। जिसकी वजह से सेंट्रल छत्तीसगढ़ में विंड कॉन्फ्लूएंस (हवा का मेल) की स्थिति है। इस स्थिति के कारण रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में निचले स्तर पर जमे बादलों से बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक चंद्रा केे मुताबिक शुक्रवार को रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश होगी।
इसलिए नहीं राहत के आसार
रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार ८ फरवरी को मौसम थोड़ा-बहुत खुलेगा, लेकिन बादल पूरी तरह से नहीं छंटेंगे, जिसके कारण कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि रविवार ९ नवंबर को राज्य में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। ७ व ८ फरवरी को ओलावृष्टि की आशंका से न्यूनतम तापमान में १ से २ डिग्री ऊपर की ओर तथा अधिकतम तापमान इतना ही नीचे आ सकता है।