CG स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

CG स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Chhattisgarh, government job, chhattisgarh state power generation company limited, navpradesh,

got job

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी (government job) मिलने जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (chhattisgarh state power generation company limited) ने  बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत फ्रेशर से लेकर अनुभवी हर तरह के अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल सकती है।

12वीं से लेकर आईटीआई व पॉली टेक्नीक व इंजीनियरिंग कर चुके युवा अन्य विषयों से स्नातक कर चुके लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती से जुड़ी जानकारी समय-समय पर अपडेट होगी। अपडेट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट navpradesh.com को visit कर job section में जाएं व इसी न्यूज को ओपन कर आगे  दिए जा रहे लिंक को क्लिक करते रहे- Link

हर 13 श्रेणियों में कुल 70 रिक्त पदों  के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (chhattisgarh state power generation company limited) की ओर से नौकरियां (government job) दी जा रही है। सर्वाधिक 36 पद माइनिंग सरकार के रिक्त  हैं। इसके लिए तनख्वाह 37 हजार 674 रुपए  प्रति माह  है। इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9-12-2019 है। इच्छुक अभ्यर्थी को ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। पंजीकृत डाक या  स्पीड पोस्ट से भेजे गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना है आवेदन

चीफ इंजीनियर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

शेड नंबर 3

विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया

रायपुर (सीजी), 492013, ईमेल-hr.cspgcl@cspc.co.in

इस भर्ती के श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या, पदवार शैक्षणिक योग्यता व अन्य शर्तों को जानने व आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें-Link

इसके बाद आप साइट पर चले जाएंगे, जहां new लिखे हुए पर क्लिक करे, पीडीएफ पेज खुलेगा जिसमें सबसे नीचे आवेदन का फार्मेट मिलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “CG स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *