Chhattisgarh की पहली कारोना पॉजिटिव मरीज एम्स रायपुर से डिस्चार्ज |

Chhattisgarh की पहली कारोना पॉजिटिव मरीज एम्स रायपुर से डिस्चार्ज

katghora, first corona patient, corona positive discharge, navpradesh,

katghora corona positive discharge

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव संख्या घटकर हो गई पांच

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की पहली कोरोना पॉजिटिव पेशेंट (first corona positive patient discharge) स्वस्थ हो गई है। उसे एम्स रायपुर (aiims raipur) से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की संख्या घटकर 5 हो गई हैं।

एम्स रायपुर (aiims raipur) के डायरेक्टर प्रो. डॉ. नागरकर ने बताया कि राज्य की पहली कोरोना पॉजिटिव पेशेंट (first corona positive patient) को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटव कुल 9 मामले सामने आए थे।

इनमें से तीन को पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है। पहले डिस्चार्ज किए गए मरीजों में एक भिलाई, एक रायपुर व एक बिलासपुर का है। डॉ. नागरकर ने बताया कि अभी एम्स में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजोंं का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज का इलाज राजनांदगांव में चल रहा है।

डिस्चार्ज में इसलिए लगा समय

प्रदेश की पहली पेशेंट के डिस्चार्ज की उम्मीद 31 मार्च के पहले ही जगी थी।

लेकिन 31 मार्च को उसकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट (लगातार की जाने वाली) पॉजिटिव आई थी।

जिसकी वजह से डिस्चार्ज करने में समय लगा।

यदि उसी दिन दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ जाती तो डिस्चार्ज पहले ही कर दिया जाता।

विशेषज्ञों केे मुताबिक, कोरोना पेशेंट को तब स्वस्थ हुआ माना जाता है जब उसकी अंतिम दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आए।

राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में ब्रिटेन, सऊदी अरब, दुबई, व थाईलैंड से लौटकर आए लोग शामिल हैं।

सिर्फ रायपुर के एक बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, जिसे एम्स से छुट्‌टी मिल चुकी है।

बिलासपुर की स्वस्थ हुई महिला सऊदी अरब से लौटी थी।

रायपुर की कोरोना पॉजिटिव पाई गई तीन युवतियां व एक युवक लंदन से लौटी थीं।

राजनादंगांव का युवक थाईलैंड से लौटा था।

भिलाई का युवक दुबई से लौटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *