छत्तीसगढ़ में NRC को टक्कर देने NRU, नाम दर्ज कराने टोल फ्री नंबर...

छत्तीसगढ़ में NRC को टक्कर देने NRU, नाम दर्ज कराने टोल फ्री नंबर…

chhattisgarh youth congress, nrc versus nru, navpradesh,

chhattisgarh youth congress

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh youth congress) में एनआरसी (nrc versus nru) को टक्कर देने के लिए एनआरयू (nru) का फॉर्मूला लाया गया है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh youth congress) युवक कांग्रेस की ओर से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (nrc versus nru) के बजाय नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइप्लॉयड (nru) लागू करने की मांग की गई है।

एनआरसी की जगह एनआरयू लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को रायपुर स्थित कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन भी किया गया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ (chhattisgarh youth congress) युवक कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने पकोड़े भी तले। राजीव भवन में एनआरयू अभियान से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कया गया है।

कोई भी शख्स इस नंबर पर कॉल कर अभियान से जुड़ सकता है। युवक कांग्रेस का इस अभियान को लेकर कहना है कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, रोजगार छिन रहा है। लेकिन मोदी सरकार सीएए व एनआरसी के जरिए लोगों का ध्यान इन मुद्दों से भटका रही है और अपनी विभाजनकारी नीतियों से

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *