छग विधानसभा सचिवालय ने निकाली बड़ी भर्ती, स्नातक उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई

छग विधानसभा सचिवालय ने निकाली बड़ी भर्ती, स्नातक उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई

chhattisgarh vidhansabha sachivalaya job, reporter job, navpradesh,

chhattisgarh vidhansabha sachivalaya

 रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय (chhattisgarh vidhansabha sachivalaya job) द्वारा प्रतिवेदेक (reporter job) के कई रिक्त पदों पर नौकरी देने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय (chhattisarh vidhansabha sachivalaya job) में प्रतिवेदक (reporter job) के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा शासन द्वारा मान्यताप्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र प्राप्त अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा हिंदी शीघ्रलेखन में 140 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य है।

आयुसीमा : 1-1-2020 की स्थिति में न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तथा  अधिकतम 45 वर्ष (सभी छूट मिलाकर)।

यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) का होकर राज्य का मूल निवासी है तो उसे आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रतिवेदक पद के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तिथि, समय एवं स्थान के बारे में प्रथक से सूचना दी जाएगी।  प्रतिवेदक पद के लिए आयोजित कौशल परीक्षा हेतु हिंदी शीघ्रलेखन से 140 शब्द प्रतिमिनट की गति से 5 मिनट का डिटेक्शन दिया जाएगा। जिसे अनुवाद कर 50 मिनट की समय सीमा में शुद्धता से टाइप करना होगा। कौशल परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *