BREAKING : मंत्री साहू ने बताया, कैसी होगी नई विधानसभा, 100 से 150…विप के…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh vidhansabha new building) विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) ने बताया कि नई विधानसभा का स्वरूप कैसा होगा और यहां बैठक व्यवस्था कैसी होगी।
मंत्री ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh vidhansabh new building) में वर्तमान में 90 विधायक हैं और आगे परिसीमन के बाद संख्या 100 से 150 हो सकती है। लिहाजा 100-150 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था नए विधानसभा भवन में की जाएगी। भवन में ऑडिटोरियम तथा अन्य कक्ष की व्यवस्था की गई है।
विधानपरिषद के लिए भी जगह आरक्षित की गई है, ताकि भविषय में आवश्यकतानुसार निर्माण किया जा सके। साहू ने कहा कि भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा। विधानसभा भवन में महानदी और इंद्रावत भवन से ऊंचा होगा इसके दोनों ओर नॉर्थ व साउथ एवेन्यू रोड बनाया जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष द्वरा घंटियों व शंखनाद के बीच बटन दबाकर शिलान्यास किया।