विस का मानसून सत्र मंगल से, डॉ. महंत ने लिया संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा, विपक्ष…
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रद्द
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh vidhansabha) का मानसून सत्र (monsoon satra 2020) मंगलवार 25 अगस्त से सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से बचाव की विभिन्न उपायों की व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस सत्र में सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सोमवार को भी इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
केवल प्रश्रकर्ता व जवाब देने वाले विधायकों को ही सदन में की कार्यवाही में शामिल होने दिया जा रहा है। इधर संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh vidhansabha) में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट हुआ है, इसमें एक सिपाही के पॉजिटिव आने के बाद उसकी ड्यूटी रद्द कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निगेटिव पाए गए 100 पुलिसकर्मियों की सत्र (monsoon satra 2020) केे गलिए विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई है। सत्र की अवधि तक ये पुलिसकर्मी विधानसभा परिसर में ही रहेंगे। इन्हें अपने परिजन से भी मिलने की अनुमति नहीं होगी। मानसून सत्र 28 अगस्त तक चलेगा।
पहले भी सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके अध्यक्ष डॉ. महंत
संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो सदस्यों की बैठक व्यवस्था के बीच गलस का पार्टीशन भी लगाया गया है। 11 अतिरिक्त कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इन व्यवस्थाओं का पहले भी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। सत्रावधि में हर दिन बैठक से पूर्व सदन को सैनिटाइज किया जाएगा। आम नागरिकों का सदन में प्रवेश वर्जित होगा।
विपक्ष दिखा सकता है आक्रामकता, सरकार भी तैयार
यूरिया की कमी, कोरोना केे बढ़ते मामले, बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालातोंं व मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष पर आक्रामक रह सकता है। वहीं सरकार ने भी विपक्ष के संभावित मुद्दों पर जवाब देने की अपनी तैयारी कर ली है। कृषि मंत्री व सरकार के प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है।