Chhattisgarh Technology Hub : छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्नोलॉजी हब, हर साल 10 हजार युवा सीखेंगे रोबोटिक्स-ऑटोमेशन

Chhattisgarh Technology Hub

Chhattisgarh Technology Hub

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH कॉलेज का दौरा किया। यह संस्थान भारत में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग के लिए प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भी इसी मॉडल पर (Chhattisgarh Technology Hub) तकनीकी क्रांति शुरू की जाएगी।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार हर साल 10,000 युवाओं को आधुनिक तकनीक, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन (Robotics and Automation Training) की ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी आईटीआई कॉलेजों में बड़ा बदलाव लाया जाएगा।

गुजरात मॉडल पर होंगे हाई-टेक

मुख्यमंत्री साय ने NAMTECH कैंपस का भ्रमण करते हुए शिक्षण पद्धति, लैब्स और डिजिटल ट्रेनिंग सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर जाना कि वे कैसे प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग से वास्तविक मशीनों पर काम कर रहे हैं। साय ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेजों (ITI Colleges Chhattisgarh) को भी उसी स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। हम चाहते हैं कि हमारे युवा स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निपुण हों। यह छत्तीसगढ़ को विकसित भारत के मिशन 2047 में अग्रणी राज्य बनाएगा।

हर साल 10 हजार युवाओं को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

NAMTECH प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में उन्होंने ऐसा नेटवर्क मॉडल तैयार किया है जिसमें कई कॉलेज एक-दूसरे से जुड़े हैं। एक कॉलेज नई तकनीक में प्रशिक्षित होता है और वही ज्ञान अन्य कॉलेजों में साझा करता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि (Skill Development Chhattisgarh Youth) यही मॉडल अब छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा। इससे हर वर्ष करीब 10,000 युवा आधुनिक औद्योगिक तकनीक और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को मशीनों, रोबोटिक सिस्टम और डिजिटल ऑटोमेशन की गहराई से समझ दी जाएगी, ताकि वे उद्योगों में सीधे काम करने के लिए तैयार हों।

छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा इंडस्ट्री कनेक्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार (Chhattisgarh Industrial Training Initiative) युवाओं को न केवल पढ़ाई बल्कि वास्तविक कार्यकुशलता से भी जोड़ना चाहती है। नए पाठ्यक्रमों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इंटर्नशिप और स्टार्टअप को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि हर युवा नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बने।”

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (Viksit Bharat Vision 2047) विजन को पूरा करने में छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। हम उन्हें नई सोच और तकनीक से जोड़ रहे हैं ताकि वे विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारतीदासन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।