Navpradesh Special: छग में डिजिटल साक्षरता की अलख जगा रहे ये शिक्षक |

Navpradesh Special: छग में डिजिटल साक्षरता की अलख जगा रहे ये शिक्षक

chhattisgarh teacher, digital literacy, navpradesh,

chhattisgarh teacher

बीजापुर/नवप्रदेश। छत्तीगढ़ में एक शिक्षक (chhattisgarh teacher) ऐसे भी हैं, जो कई शिक्षकों को डिजिटल तकनीक (digital literacy) का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनका नाम हैं श्रीनिास एटला।

श्रीनिवासी बीजापुर जिले में शिक्षकों के बीच डिजिटल क्रांति लाने का काम कर रहे हैं। इंटरनेट व अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के लिहाज बीजापुर अभी ज्यादा विकसित नहीं हो सका है। और जिन क्षेत्रों में ये सुविधाए हैं वहां लोगों में इनके इस्तेमाल की आदत नहीं है।

chhattisgarh teacher, digital literacy, navpradesh,

लिहाजा एटला शिक्षकों शिक्षा विभाग के विभिन्ना ऐप या गूगल शीट में जानकारियां भरने के बारे में सिखाते हैं। जब उन्हें क्यूआर कोड से जुड़े दीक्षा ऐप की जानकारी मिली तो उन्होंने क्यूआर कोड से जुड़ी पूरी जानकारी को बारीकी से समझा और अब अन्य शिक्षकों को समझा रहे हैं। एटला अब तक जिले के 40 से अधिक शिक्षकों को दीक्षा ऐप को लेकर प्रशिक्षित कर चुके हैं। अब शिक्षक इस ऐप के माध्यम से 6वीं से 8वीं तक की पाठ्य सामग्री को डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

केंद्र की कई प्रतियोगिताओं में ले चुके भाग

  • श्रीनिवास एटला के बारे में खास बात यह भी है कि वे केंद्र सरकार की कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।
  • इसके लिए उन्हें कई सर्टिफिकेट भी मिले हैं।

You may have missed