अब छत्तीसगढ़ के स्कूल, अस्पताल समेत हर शासकीय भवन में होगी ये खास सुविधा, 200...

अब छत्तीसगढ़ के स्कूल, अस्पताल समेत हर शासकीय भवन में होगी ये खास सुविधा, 200…

chhattisgarh, school and hospitals, mukhya mantri sugam sadak yojana, all weather road, navpradesh,

cm bhupesh baghel

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में अब स्कूल, अस्पताल (school and hospitals) समेत सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (mukhya mantri sugam sadak yojana) का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थल पक्की बारहमासी सड़कों (all weather road) से जुड़ेंगे।

योजना (mukhyamantri sugam sadak yojana) के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश (chhattisgarh) में 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय (school and hospitals), कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गों (all weather road) से पक्की सड़क द्वारा नहीं जुड़े थे, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

लोगों को होगी काफी सहूलियत : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा।

इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुुंचने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाईन शिलान्यास किया। नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टॉवर का निर्माण किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *