Chhattisgarh Patwari Allowance : पटवारियों को मिलेगा संसाधन भत्ता…बजट 2025-26 में 7 करोड़ की स्वीकृति…

Chhattisgarh Patwari Allowance
Chhattisgarh Patwari Allowance : छत्तीसगढ़ सरकार ने पटवारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 Budget में पटवारियों को संसाधन भत्ता (Resource Allowance) देने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
अब 1100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा संसाधन भत्ता
नए आदेश के अनुसार पटवारियों को अब 1100 प्रतिमाह एकमुश्त संसाधन भत्ता मिलेगा। इसमें पहले से दिए जा रहे 250 स्टेशनरी भत्ता को समाहित(Chhattisgarh Patwari Allowance) कर दिया गया है। यानी अब स्टेशनरी भत्ते की जगह सिर्फ संसाधन भत्ता ही देय होगा।
डिजिटल कार्यों में मदद
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह भत्ता मोबाइल, इंटरनेट और लैपटॉप के आधिकारिक उपयोग के एवज में दिया जाएगा। इसका उद्देश्य पटवारियों के कार्यों को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाना है।
पटवारियों को सीधी राहत
इस निर्णय से राज्यभर के हजारों पटवारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। संसाधन भत्ता(Chhattisgarh Patwari Allowance) मिलने से उन्हें डिजिटल साधनों के उपयोग की लागत वहन करने में मदद होगी और राजस्व संबंधी कार्यों की दक्षता भी बढ़ेगी।