BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 11 घंटे में बिक गई करीब 35 करोड़ की शराब, अब…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को लॉकडाउन 3 (lockdown 3) के पहले दिन (first day) 11 घंटे में करीब 35 करोड़ की शराब बिक (liquor sale) गई।
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में करीब डेढ़ माह तक बंद रहने के बाद सोमवार 4 मई को लॉकडाउन 3 (lockdown 3) के पहले दिन (first day) शराब दुकानें खुल गईं। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने का वक्त सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया था।
यानी कुल 11 घंटे। पहले दिन इन 11 घंटों में करीब 35 करोड़ की शराब बिक गई। छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने नवप्रदेश को इस अनुमानित आंकड़े के बारे में बताया। हालांकि पहले दिन शराब बिक्री के मामले में कर्नाटक आगे रहा है, जहां एक ही दिन में 9 घंटे में 45 करोड़ की शराब बिक गई । वहीं शराब कारोबारियों की मानें तो अब आने वोल दिनों में छत्तीसगढ़ समेत देशभर में शराब की बिक्री उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।