छग में डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3 के स्थायी सरकारी पदों पर सबसे बड़ी भर्ती |

छग में डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3 के स्थायी सरकारी पदों पर सबसे बड़ी भर्ती

chhattisgarh government job 2020, cg data entry operator job 2020, navpradesh,

chhattisgarh government job 2020, cg data entry operator job 2020

रायपुर/नवप्रेदश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government job 2020) द्वारा प्रदेश के युवाओं को कई पदों पद सरकारी नौकरी देने जा रही है। ये नौकरियां डाटा एंट्री ऑपरेटर (cg data entry operator job 2020) , शीघ्र लेखक, स्टेनो टायापिस्ट, तथा सहायक ग्रेड 3 के पदों पर दी  जा रही हैं। इन पदों के लिए वेतन की शुरुआत 19500 व 25300 व 28700 रुपए से होगी।

इसे भी पढ़ें: लिंग परिवर्तन करा पुरुष बने महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी ने किया विवाह, अब शुरू…

डाटा एंट्री ऑपरेटर (cg data entry operator job 2020) की छत्तीसगढ़ सरकार  (chhattisgarh government job 2020) की इन नौकरियों के लिए  12वीं, 10वीं व डिप्लोमा तथा स्नातक उत्तीर्ण तथा संबंधित स्थायी नौकरियों के लिए जरूरी कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अप्लाई कर  सकते हैं। लोकनिर्माण विभाग की इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक  परीक्षा मंडल की ओर से परीक्षा ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कवर्धा में 26 सरपंचों ने थामा कांग्रेस का हाथ, वनमंत्री मो. अकबर ने दिलाई सदस्यता

इस भर्ती के लिए 19 अप्रैल  को व्यापमं द्वारा परीक्षा ली जाएगी। ये नौकरियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित लोकनिर्माण विभाग के कार्यालयों के लिए हैं। इन नौकरियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापमं की ओर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इसके तहत करीब –करीब 100 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

राज्य व केंद्र की नौकरियों से जुड़ी हर दिन नई खबर की जानकारी प्राप्त करने व प्रदेश के साथ देश व दुनिया की अहम तथा रोचक खबरों को पढ़ने के लिए विजिट करते रहें- www.navpradesh.com

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 14-2-2020

ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि- 8-3-2020

परीक्षा की तिथि- 19 अप्रैल 2020

पांच संभाग मुख्यालयों पर होगी परीक्षा- अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं रायपुर, दुर्ग

इस भर्ती के तहत जिलेवार रिक्त पदों का ब्योरा  व संपूर्ण जानकारी विस्तृत स्वरूप में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी को ठीक ढंसे पढ़कर ही नौकरी के लिए अप्लाई करें। व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर  अप्लाई किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *