Chhattisgarh Excise Department Action : अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई…सुरक्षा और मैनपावर एजेंसियों पर डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना…

Chhattisgarh Excise Department Action : अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई…सुरक्षा और मैनपावर एजेंसियों पर डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना…

Chhattisgarh Excise Department Action

Chhattisgarh Excise Department Action

Excise Department Action : छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाली मैनपावर सप्लाई और सुरक्षा एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की है। विभागीय जांच में गंभीर लापरवाही और संविदा शर्तों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सात कंपनियों पर कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका गया है।

सबसे बड़ी कार्रवाई राजधानी रायपुर स्थित एक नामी कंपनी पर हुई, जिस पर अकेले 1 करोड़ 55 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। आरोप है कि कंपनी ने आबकारी विभाग से संबंधित कार्यों में तय नियमों और अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया।

इसी तरह दंतेवाड़ा की एक सिक्योरिटी एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बलौदाबाजार की एक अन्य कंपनी पर 4.5 लाख रुपये और बालोद जिले की एक एजेंसी(Excise Department Action) पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। विभाग ने पाया कि इन कंपनियों ने सुरक्षा प्रबंधन, श्रम कानून और संविदा नियमों के पालन में गंभीर लापरवाही बरती।

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषी पाई जाने वाली कंपनियों से न सिर्फ जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक अन्य जिलों में भी जांच(Excise Department Action) जारी है और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *