Corona Breaking: डीआईजी, ईओडब्ल्यू कर्मी समेत छग में कुल 159 नए मरीज

Corona Breaking: डीआईजी, ईओडब्ल्यू कर्मी समेत छग में कुल 159 नए मरीज

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur, navpradesh,

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur,

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में रविवार को डीआईजी (dig), नक्सल ऑपरेशन समेत 159 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले हैं। इससे पहले अब तक प्रदेश में कई पुलिसकर्मी तो कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए लेकिन कोई आईपीएस अफसर पॉजिटिव नहीं पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। रायपुर से कुल 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें डीआजी (dig) के अलावा ईओडब्ल्यू कार्यालय का कर्मचारी, डीकेएस अस्पताल का गार्ड, एक कॉन्स्टेबल, एमआर, शराब दुकान का कर्मचारी भी शामिल है।

रायपुर के अलावा सरगुजा से 26, बस्तर से 25, कोरबा से 14, दुर्ग से 8, बलौदाबाजार, कांकेर से 7-7, बेमेतरा से 6, दंतेवाड़ा से 5, कोंडागांव, नारायणपुर, बिलासपुर व जांजगीर चापा से 4-4, राजनांदगांव से 3, कोरिया से 2, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली तथा बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल है। प्रदेश (chhattisgarh) में अब कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव (corona positive) केस का आंकड़ा बढ़कर 1608 हो गया है। जबकि मौतों का आंकड़ा 24 है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *