CORONA : छत्तीसगढ़ के दो विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, भाजपा के…
-माननीयों पर कोरोना संक्रमण का फिर हमला, कांग्रेस और जकांछ के दो विधायक पॉजिटिव
-धर्मजीत सिंह और गुलाब कमरो संक्रमित
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के माननीयों को निशाना बना चुका कोरोना (corona) का अब भी कहर जारी है। अतिविशिष्ठ व्यक्तियों के सावधानी बरतने (Take care) के बाद भी कोरोना की घुसपैठ की बानगी है कि महज 24 घंटे (Just 24 hours)में ही दो विधायकों (two MLA) को कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना ने सबसे पहले भाजपा और फिर कांग्रेस के नेताओं को अपनी चपेट में लिया था। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता इससे बचे हुए थे। लेकिन, अब जेसीसीजे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ ही कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
दोनों ही विधायकों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। धर्मजीत सिंह फिलहाल लगातार बुखार की वजह से और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
धर्मजीत सिंह का कहना है कि उनकी फिलहाल तबीयत ठीक है, कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उनका टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उन्हों ने कहा आज ही अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। श्री सिंह के मुताबिक तबीयत ठीक हुई तो दो-तीन दिन के बाद होम आइसोलेशन पर रहुंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई विधायक कोरोना पॉजेटिव मिले थे। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के अलावे डमरूधर पुजारी, आशीष छाबड़ा के अलावे महासमुंद व राजनांदगांव क्षेत्र के भी विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।