Corona : शनिवार को छग में कुल नए मरीजों के आधे से ज्यादा रायपुर से ही, अब 8... |

Corona : शनिवार को छग में कुल नए मरीजों के आधे से ज्यादा रायपुर से ही, अब 8…

chhattisgarh, corona, raipur, navpradesh,

chhattisgarh, corona, raipur

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में शनिवार को कोरोना (corona) के कुल 65 नए मरीजों की पहचान की गई। इनमेंं अकेले रायपुर (raipur) से आधे से ज्यादा 36 मरीज हैं।

वहीं बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2 तथा कांकेर, धमतरी व दुर्ग से 1-1 मरीज की पहचान की गई है। इस तरह शनिवार को रायपुर (raipur) जिले से ही आधे से ज्यादा मरीज मिले हैं।

अब राज्य में कुल एक्टिव पॉजिटिव 810

वहीं प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न अस्पतालों से 42 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब राज्य में कोरोना (corona) के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 810 हो गई हैं। इनमें रायपुर से ही सर्वाधिक 296 एक्टिव केस हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *