अब सूरजपुर से भी मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में…, छग में 8 घंटे में 5 से 3 व...

अब सूरजपुर से भी मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में…, छग में 8 घंटे में 5 से 3 व…

bhilai woman, corona positive, navpradesh,

bhilai woman, corona positive, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में एक और व्यक्ति का सैंपल कोरोना पॉजिटिव (corona positive from surajpur) पाया गया है। इस तरह अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर चार हो गई है। मेडिकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) में ठहरे सूरजपुर के एक 58 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज रायपुर में जब से कोरोना टेस्टिंग की अनुमति मिली है तब से पॉजिटिव पाया गया यह पहला सैंपल है।

Navpradesh Special: अमेरिका में भी छत्तीसगढ़िया से ‘डर’ रहा कोरोना, कोई संक्रमित नहीं

Corona के खात्मे के लिए बन रहे 100 टीके, 7 का इंसानों पर परीक्षण शुरू

मेडिकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये कोरोना पॉजिटिव (coroan positive from surajpur) पाया गया व्यक्ति मजदूर है और महाराष्ट्र से पैदल ही आ रहा था। यह मूलतया झारखंड के गढ़वाल का रहने वाला। राजनांदगांव में रोके जाने के बाद मजदूर को सूरजपुर भेज वहां क्वारंटाइन में रखा गया था।

मेडिकल कॉलेज भेजा गया था सैंपल

उसमें लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल मेडिकल कॉलेज रायपुर को भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई। बहरहाल इस मामले से छत्तीसगढ़ में करीब 8 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या 5 से घटकर 3 व 3 से बढ़कर 4 हो गई। इस केस के साथ प्रदेश में अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके है इनमें से 34 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एम्स में होगा इलाज

सूरजपुर से पॉजिटिव पाए गए इस मरीज का इलाज एम्स में ही होगा। एम्स सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। एम्स सूत्रों के मुताबिक रात तक मरीज को एम्स शिफ्ट किया जा चुका होगा।

मंगलवार को ही एम्स से दो हुए थे डिस्चार्ज

गौरतलब है कि एम्स रायपुर से मंगलवार को ही कटघोरा के दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर 5 से 3 हो गई थी। लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में एक सैंपल पॉजिटिव पाए जाने से एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।

Kota से आए रायपुर व महासमुंद के विद्यार्थियों का कबीरधाम में स्वास्थ्य परीक्षण, यहीं…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *