Chhattisgarh में 36 नए मिले, अब राज्य में 185 मरीज, कबीरधाम के वो तीन…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रविवार को कोरोना (corona patient increase) के 36 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य (chhattisgarh) में एक्टिव पॉजिटिव (active positive) केस की संख्या बढ़कर बढ़कर 184 हो गई है।
जबकि कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 252 हो गया है। इनमें से 67 कोरोना (corona patient increase) मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। रविवार को सबसे अधिक 19 मरीज बिलासपुर से मिले।
जबकि बलरामपुर से 6, सरगुजा से 1, कोरिया से 2, गरियाबंद से 1, बलौदाबाजार से 4, रायगढ़ से 1, मुंगेली से 1 तथा बेमेतरा से 1 मरीज मिले हैं।
बता दें कि शनिवार तक की स्थिति में कोरोना के कुल 152 एक्टिव पॉजिटिव (active positive) केस थे। वहीं रविवार को 36 नए पॉजिटिव केस आने के साथ ही तीन मरीजों को स्वस्थ होने केे चलते डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें दो जांजगीर व कोरिया का एक व्यक्ति है।
लिहाजा अब कुल एक्टिव पॉजिटिव कीसंख्या 188 न होकर 185 रह गई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कबीरधाम के तीन लोगों को पॉजिटिव बताया गया था, लेकिन संशोधित बुलेटिन में कबीरधाम में रविवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या को शून्य बताया गया।
छग का हाल
कुल मामले- 252
डिस्चार्ज हुए- 67
एक्टिव पॉजिटिव- 185
बालोद- 16
कोरबा- 13
जांजगीर चांपा- 10
बलौदाबाजार- 19
राजनांदगांव- 21
बिलासपुर-38
कबीरधाम- 7
रायगढ़- 10
मुंगेली- 13
सूरजपुर- 1
कोरिया- 6
सरगुजा-7
गरियाबंद- 5
कांकेर- 5
रायपुर- 1
बेमेतरा- 2
बलरामपुर- 7
जशपुर – 1
मरवाही गोरेला पेंड्रा-3