दो डिस्चार्ज, एक और नया पॉजिटिव, जानें छग के किस जिले में कितने मरीज |

दो डिस्चार्ज, एक और नया पॉजिटिव, जानें छग के किस जिले में कितने मरीज

chhattisgarh, corona patient, aiims raipur,navpradesh,

chhattisgarh corona patient balod

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों (corona patient) की संख्या एक कम होकर 9 हो गई है। दरअसल शनिवार को एम्स रायपुर (aiims raipur) से दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे मरीजों (corona patient) की संख्या घटकर 8 हो गई थी। लेकिन दूसरी ओर बालोद (balod) से दूसरा पॉजिटिव केस मिल गया।

जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। इन सभी का एम्स रायपुर (aiims raipur) में इलाज चल रहा है। राज्य (chhattisgarh) में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 67 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 58 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अकेले एम्स रायपुर से ही 56 मरीज डिसचार्ज होकर अपने घर लौट गए हैं।

छग का हाल

कुल मामले- 66
डिस्चार्ज हुए- 58
एक्टिव पॉजिटिव- 9

अब जिलावार एक्टिव केस

दुर्ग- 1
बालोद (balod)-2
जांजगीर चांपा – 5
कोरिया- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *