BIG BREAKING: कटघोरा के और दो मरीज हुए स्वस्थ, दोनों... छग में अब सिर्फ ... |

BIG BREAKING: कटघोरा के और दो मरीज हुए स्वस्थ, दोनों… छग में अब सिर्फ …

chhattisgarh, aiims raipur, patient of corona, discharge, navpradesh,

chhattisgarh, aiims raipur, patient of corona, discharge, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसढ़ (chhattisgarh corona) अब कोरोना को पूरी तरह से मात देता दिखाई देखाई दे रहा है। एम्स रायपुर (aims raipur) में कटघोरा (katghora patient recover) के जिन 8 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा था उनमें से और पेशेंट स्वस्थ हो गए है। दोनों को एम्स रायपुर से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा (katghora patient discharge) के ये जिन दो मरीजों की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई है वे दोनों पुरष हैं। इन अंतिम दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने से अब इन्हें शुक्रवार को एम्स रायपुर (aims raipur) से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस  तरह अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 6 रह गई है। ये सभी मरीज कटघोरा के ही हैं। बता दें कि राज्य में अब तक 36 कोरोना के मामले सामने आए है। अब इनमें से 30 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और कोरोना पॉजिटिव की संख्या सिर्फ 6 रह गई है। ये सभी कटघोरा के ही हैं, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=KV87wwTliVg&t=120s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *