Corona Breaking : 175 नए मरीज, 1 की मौत, लॉकडाउन में पहली बार हुआ…
रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में गुरुवार की शाम 8 बजे तक कोरोना (corona) के 175 नए पॉजिटिव केेस (175 new positive case) पाए गए। जबकि 285 को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं एक मौत दर्ज की गई है। लेकिन रायपुर के लिए चिंता बनी हुई है।
रोज की तरह गुरुवार को भी रायपुर जिले से ही सर्वाधिक 93 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। वहीं राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोंडागांव से 9, बिलासपुर से 8, जांजगीर चांपा व बलौदाबाजार से 4-4, कांकेर व नारायणपुर से 3-3, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर व जशपुर से 1-1 मरीज मिला है। इस तरह कोरोना (corona) के कुल 175 नए पॉजिटिव केस (175 new positive case) मिले जबकि रायपुर के टिकरापारा निवासी 45 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मरीज डायबिटीज व अन्य बीमारी से पीडि़त था। प्रदेश (chhattisgarh) में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 2803 है। इनमेंं रायपुर से ही सर्वाधिक 1391 हैं।
लॉकडाउन में पहली बार हुआ ऐसा…
प्रदेश में लगे लॉकडाउन में पहली बार एक दिन में जितने नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए उनस ज्यादा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। गुरुवार को रात 8 बजे तक कुल 175 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 285 डिस्चार्ज किए गए।