Chhattisgarh Congress Office Rajiv Bhawan : कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा बोलीं- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं, बैज बोले- ये कोई बड़ी बात नहीं है

Chhattisgarh Congress Office Rajiv Bhawan : कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा बोलीं- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं, बैज बोले- ये कोई बड़ी बात नहीं है

Radhika Kheda's Resignation :

Radhika Kheda's Resignation :

– छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह खुलकर सामने आई, एक ही डिपार्टमेंट में वर्चस्व के मामले से उपजा विवाद

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Congress Office Rajiv Bhawan: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस शुरू हुई। तू-तू, मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा (radhika khera) रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने रोते हुए ही इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी। कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा बोलीं- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं, बैज बोले- ये कोई बड़ी बात या मामला नहीं है।

अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Chhattisgarh Congress Office Rajiv Bhawan) के पीठ पीछे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही दो प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। इससे पूर्व प्रभारी महासचिव रहे अमरजीत जब तात्कालीन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ राजीव भवन में प्रवेश कर रहे भी पार्किंग को लेकर सन्नी अग्रवाल किसी बात को लेकर आपा खो दिए थे और मरकाम के सामने ही अश्लील गालियां देते वीडियो में दिखे थे।

विधानसभा चुनाव जब जीतकर आई तब भी और बीजेपी शासनकाल में भी राजीव भवन में अनुशासनहीनता करते पार्टी नेता और पदाधिकारी उजागर होते रहे हैं। इसके विपरीत बीजेपी में भी गुटबाजी और कलह सुनाई पड़ती रही है लेकिन इस तरह कभी उजागर नहीं हुई। इसलिए भी कांग्रेस को मास पार्टी तो बीजेपी को कैडर बेस पार्टी माना जाता है।

राधिका बोलीं- करूंगी खुलासा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने अकाउंट पर राधिका ने इस विवाद के फौरन बाद एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा।

बैज बोले- ये कोई बड़ा मामला नहीं है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Office Rajiv Bhawan) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, ये कोई बड़ा मामला नहीं है। दोनों एक ही डिपार्टमेंट देखते हैं। कुछ बातों को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इससे पहले भी दोनों के बीच छोटे-छोटे विवाद होते रहते थे। हम दोनों से बातचीत कर उन्हें समझाएंगे। ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल तक पहुंची बात

राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने संगठन के बड़े नेताओं को भी इस मामले की जानकारी दी है। खबर है कि भूपेश बघेल तक भी इस मामले की शिकायत पहुंची है। राधिका ने भी दिल्ली में AICC के नेताओं को छत्तीसगढ़ में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *