Chhattisgarh CM Vishnudev Sai : CM बोले- BJP योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को उतारेगी

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai : CM बोले- BJP योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को उतारेगी

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai :

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai :

भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को जारी कर सकती है 100 बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर वापस लौटे। माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने कल देर शाम दिल्ली गए हुए थे। लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को जारी कर सकती है 100 बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची।

उन्होंने कहा पार्टी योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें विश्वास है कि राज्य की जनता इस बार भाजपा को 11 की 11 सीटें देगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जीत का टारगेट लेकर वे दिल्ली से लौटे हैं और इस बार बीजेपी हारी हुई सीटों पर फोकस करेगी।

CM विष्णुदेव साय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग राज्यों के प्रभारी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों की समीक्षा की। माना जा रहा है कि पार्टी 29 फरवरी को बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

जल्द होंगे लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित

उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित होने की संभावना है। 100 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट में छत्तीसगढ़ की भी कुछ लोकसभा सीटें हो सकती हैं। 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की एक और बैठक होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद लिस्ट जारी हो सकती है।

अगले हफ्ते 100 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम भी शामिल होंगे। पार्टी का लक्ष्य 543 लोकसभा सीटों में से 370 पर जीत हासिल करना है।

PM के 100 दिनों के लक्ष्य को CM ने दोहराया

प्रधानमंत्री के 100 दिनों के लक्ष्य की बात दोहराई गई। हाल ही में पार्टी के अधिवेशन में भी पीएम मोदी ने कहा था कि अगले 100 दिन महत्वपूर्ण होंगे। पीएम मोदी का कहना था कि अगले 100 दिनों में हम सभी को हर नए मतदाता, हर लाभार्थी, हर समुदाय तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा था कि हमें हर किसी का विश्वास जीतना होगा। एनडीए को 400 सीटों तक ले जाने के लिए बीजेपी को 370 सीटों का आंकड़ा पार करना होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *