Chhattisgarh chand ratna samman : कन्हैया साहू 'अमित को मिला 'छत्तीसगढ़ी छंद रतन सम्मान

Chhattisgarh chand ratna samman : कन्हैया साहू ‘अमित को मिला ‘छत्तीसगढ़ी छंद रतन सम्मान

Chhattisgarh chand ratna samman

भाटापारा, नवप्रदेश। छंद के छ ऑनलाइन गुरुकुल की स्थापना दिवस के अवसर पर 22 मई को राजनांदगांव के आदिवासी भवन में पुस्तक विमोचन, छंद रतन सम्मान (Chhattisgarh chand ratna samman) व राज्य स्तरीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आठ छांदस काव्य कृतियों का विमोचन किया गया। भाटापारा के शिक्षक व बाल साहित्यकार कन्हैया साहू ‘अमित के दो मौलिक छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह ‘जयकारी जनऊला और फुरफुंदी (Chhattisgarh chand ratna samman) विमोचित हुईं।

विदित हो कि ‘जयकारी जनऊला में 1100 जनऊला जयकारी छंद में सृजित है। वहीं फुरफुंदी में 52 छत्तीसगढ़ी बाल कविताएँ विभिन्न छंदों में सृजन किया गया है। इन दोनों किताबों का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी बाल साहित्य (Chhattisgarh chand ratna samman) को समृद्ध करना है।

कार्यक्रमके द्वितीय सत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु कन्हैया साहू ‘अमित को ‘छंद रतन सम्मान 2022Ó प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इनकी इस उपलब्धि में छंदाचार्य निगम जी व ‘छंद के छ परिवार की आधारभूत भूमिका है।

कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम सत्र में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित सभी छंद साधकों काव्य प्रस्तुतियां दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजन यादव, केंद्रीय गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव नीलकंठ गढ़े, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार पीसीलाल यादव, भाषा व व्याकरण विद डॉ. विनोद वर्मा, विरेन्द्र बहादुर सिंह, साहित्यकार कुबेर साहू और ‘छंद के छ के संस्थापक छंदविद् अरुण निगम उपस्थित थे।

प्रतिवर्ष स्थापना दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में छग के 27 जिलों से लगभग 200 छंद साधकों की उपस्थिति थी। यह स्थापना दिवस 2016 से प्रारंभ हुआ है।

कन्हैया साहू ‘अमित की उपलब्धि पर अजय अमृतांशु, चोवाराम ‘बादल, मनीराम ‘मितान कौशल साहू ‘फरहदिया मोहन वर्मा, इंद्राणी साहू ‘सांची आशुतोष साहू, जगदीश साहू, हेमंत कुमार ‘अगम, संदीप परगनिहा, मोहन निषाद, संतोष फरिकार, कन्हैया श्रीवास, चंद्रकिरण शर्मा, खुशबू शर्मा, वंदना शर्मा ‘शैली, स्वर्ण लता त्रिवेदी, सीमा अवस्थी व समस्त अभिव्यक्ति साहित्य परिवार भाटापारा ने बधाई दी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *