Chhattisgarh Bank Credit Mela : बैंक क्रेडिट मेले में 56 महिला समूहों को मिला ₹1.20 करोड़ का लोन

Chhattisgarh Bank Credit Mela

Chhattisgarh Bank Credit Mela

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड में आयोजित (Chhattisgarh Bank Credit Mela) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत बैंक क्रेडिट एवं मुद्रा लोन मेले में महिला स्व-सहायता समूहों को बड़ी आर्थिक मदद दी गई। कार्यक्रम में कुल 56 महिला समूहों को ₹1.20 करोड़ की बैंक लिंकेज अंतर्गत ऋण राशि स्वीकृत की गई, वहीं 68 महिलाओं को ₹74 लाख के मुद्रा लोन (Mudra Loan Scheme for Women) की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत 2 हितग्राहियों को ₹4 लाख के चेक प्रदान किए गए।

महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

कार्यक्रम का आयोजन (Chhattisgarh Bank Credit Mela) कांसाबेल ब्लॉक मुख्यालय में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीरामनी पैंकरा उपस्थित थीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जनपद सदस्य पिंकी भगत, रोशनी चौहान, और वरिष्ठ समाजसेवी केशव पांडे व घनश्याम अग्रवाल शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि (Women Empowerment through SHG Loans) इस प्रकार की पहलें ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।

वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी

इस कार्यक्रम में एल.डी.एम. वाल्टर भेंगरा, जनपद पंचायत सीईओ संदीप मरावी, परियोजना प्रबंधक कमलेश श्रीवास, एडीईओ, एसी सहित सभी बैंक प्रबंधक और बिहान मिशन से जुड़ी 465 महिलाएँ शामिल हुईं। बैंक अधिकारियों ने महिलाओं को (Financial Literacy for SHG Members) ऋण प्रक्रिया, पुनर्भुगतान और वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।

‘बिहान’ मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर स्व-रोजगार और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है। महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक से जोड़ने की इस पहल से (Self Help Group Bank Linkage Chhattisgarh) न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। कांसाबेल की महिलाएँ अब कृषि, डेयरी, हस्तशिल्प, फूड प्रोसेसिंग और छोटे उद्योगों में निवेश कर अपना व्यवसाय शुरू करने जा रही हैं। ग्रामीण स्तर पर यह प्रयास आर्थिक सशक्तिकरण का नया उदाहरण बनेगा।