छत्तीसगढ़ विधानसभा : शून्य काल में गूंजे बिजली कटौती और सूखे के मामले
रायपुर (नवप्रदेश)। छत्तीसगढ़ विधानसभा Chhattisgarh assembly के अंतिम दिन शून्यकाल में सूखे dry और बिजली कटौती Power cut का मामला गूंजा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस पर स्थगन लाकर चर्चा कराने की मांग की। उनका कहना है कि प्रदेश में सूखे के हालात है, लेकिन सरकार की तैयारियां नहीं है। बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों को इसलिए धान की सिंचाई नही हो पा रही। कृषि विभाग की क्या तैयारियां है, इसकी जानकारी यहां दी जानी चाहिए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पावस सत्र को चर्चा के लिए दिन और बढ़ाकर इस गंभीर विषय पर चर्चा की जाए।
धर्मजीत सिंह ने कहा-किसानों का मामला बहुत गम्भीर है, छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में आसन्न अकाल को देखते हुए, सत्र को एक दिन बढ़ाकर इस पर चर्चा कराइये। इससे सरकार को भी आईडिया मिलेगा। वहीं जनता को भी पता चलेगा सरकार क्या कर रही है। वही विधायक मोहन मरकाम ने इस पर कृषि मंत्री का वक्तव्य आने देने की बात कही। इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने खूब हंगामा किया और सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित।