Chhapra News : ओपीडी का वीडियो बना रहे थे 2 युवक, नर्सों ने हाथ में डंडा लेकर शुरू कर दिया पीटना

Chhapra News : ओपीडी का वीडियो बना रहे थे 2 युवक, नर्सों ने हाथ में डंडा लेकर शुरू कर दिया पीटना

छपरा, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर बिहार के छपरा सदर अस्पताल में दो लड़कों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक और दो नर्स दिख रही है। एक नर्स हाथ में डंडा लेकर दनादन दोनों लड़कों को मार रही है।

इतना ही नहीं युवक को पीटते हुए नर्स कहती है कि ‘वीडियो बनाएगा…अपनी बहन का वीडिया बना (Chhapra News) जाकर’। 

इस घटना को लेकर लड़कों ने बताया, “ओपीडी के मेडिसिन कक्ष में एक प्रमाण पत्र पर डॉक्टर से हस्ताक्षर करवाने पहुंचे थे। कक्ष में चिकित्सक मौजूद नहीं था, जिसका हमने वीडियो बना लिया। इस दौरान दोनों नर्स वहां मौजूद थीं। उनको वीडियो बनाना नागवार (Chhapra News) गुजरा।”

उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद दोनों नर्स ने अपने ‘साथियों’ की मदद से हम दोनों को कमरे में बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं हमारी पिटाई का वीडियो (Chhapra News) भी बनवाया।”

उधर, मामला तूल पकड़ने पर नर्स ने भगवान बाजार थाने पहुंचकर लड़कों के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत दी है। इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सत्यदेव सिंह ने बताया, “घटना 14 अक्टूबर की है। मैंने नर्स से लड़कों को पीटने को लेकर जवाब मांगा है। जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि नर्स ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।”  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *